87 Likes

Mom O’ Clock, Ep 1 | ड्राई सकिंग के बारे में वह सब कुछ जो हर नई मां जानना चाहती है

87 Likes

स्तनपान करवाना कई बार आपके लिए काफी मुश्किल हो जाता है। जब आप अपने बच्‍चे को किसी भी वजह से स्‍तनपान नहीं करवा पातीं, तो इससे आप में ग्‍लानि और दुख की भी अनुभूति हो सकती है। कभी-कभी स्‍तन में दूध न होने के बावजूद बेबी ड्राई सकिंग करता रहता है। यह नई मां के लिए एक अलग तरह की फीलींग होती है। पर क्‍यों करता है बेबी ड्राई सकिंग और क्‍या इसका कोई फायदा या नुकसान भी है? बता रहीं हैं डॉ. फराह मॉम ओ 'क्लॉक के इस पहले एपिसोड में।