अक्टूबर स्तन कैंसर जागरुकता माह है। इस दौरान ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरुकता फैलायी जाती है, ताकि महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रही इस बीमारी से बचा जा सके। ब्रेस्ट कैंसर के संभावित जोखिम कारणों में से एक फैमिली हिस्ट्री है। तब क्या इससे बचना मुश्किल है? नहीं, हेल्थ शॉट्स के इस हिंदी वीडियो में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं ऑरा स्पेशलिटी क्लिनिक गुरुग्राम की डायरेक्टर डॉ रितु सेठी बता रहीं हैं, कि फैमिली हिस्ट्री होने के बावजूद आप ब्रेस्ट कैंसर से कैसे बच सकती हैं।