scorecardresearch
79 Likes

TBH with RJ Neeta एपिसोड 9 | कोविड -19 पॉजिटिव हैं, तो होम आइसोलेशन पर आपको फॉलो करने चाहिए ये दिशानिर्देशों

79 Likes

हर रोज भारत में कोविड -19 पॉजिटिव मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। अस्पतालों में बेड की कमी के कारण सरकार हल्के लक्षणों वाले लोगों को होम आइसोलेशन का सुझाव दे रही है। जिसमें वे खुद को घर में ही क्वारंटीन कर, खुद उपचार कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान उन्हें कुछ बहुत महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। टीबीएच का इस एपिसोड में आरजे नीता इन्हीं दिशानिर्देशों पर प्रकाश डाल रही हैं।