74 Likes

TBH With RJ Neeta, Ep 11 | कोविड-19 हवा में भी है मौजूद और तब भी आप रह सकते हैं सुरक्षित

74 Likes

विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने यह माना है कि कोविड-19 के हवा के माध्यम से फैल सकने के पर्याप्त सुबूत मौजूद हैं। इस सूचना और तथ्य के फैलने के बाद से ही वैज्ञानिक समुदाय की भौंहें तननी शुरू हो गईं हैं। इसलिए नीता ने डॉक्टर मंजूशाह अग्रवाल से मिलने का फैसला किया। वे इंटरनल मेडिसिन स्पे‍शलिस्ट हैं। और वे बता रहे हैं कि कैसे एयरबॉर्न कोरोनावायरस हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है। साथ ही यह भी कि हम इससे कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।