ब्रेन या उसके आस पास असामान्य रूप से ग्रो होने वाले सेल्स को ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर के प्रमुख लक्षणों में से एक है। इसके अलावा थकान, नींद में कमी और याददाश्त कमज़ोर होना भी ब्रेन ट्यूमर के संकेत माने जाते है। इन्हें लगातार नज़रअंदाज़ करने से ट्यूमर गंभीर रूप धारण कर सकता है। मणिपाल हॉस्पिटल, गुरूग्राम में न्यूरोसर्जरी कंसल्टेंट निशांत शंकर याग्निम बता रहे हैं ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या हैं और ये कितने प्रकार का होता है। साथ ही जानेंगे इससे राहत पाने के उपाय भी। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें ब्रेन ट्यूमर पर बना हेल्थ शॉट्स का ये हिंदी वीडियो।