खराब लाइफस्टाइल और डिजिटल दुनिया पर बढ़ती निर्भरता के कारण हमारी शारीरिक गतिविधियों में बहुत कमी आई है। यही वजह है कि मोटापे से शिकार लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हर चार में से एक व्यक्ति मोटापे का शिकार हो रहा है। इनमें महिलाओं की संख्या भी कम नहीं है। जिसकी वजह से उन्हें जोड़ों में दर्द, डायबिटीज, और प्रजनन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं ऑरा क्लिनिक की डायरेक्टर डॉ रितु सेठी हेल्थ शॉट्स के इस वीडियो में बता रहीं हैं मोटापे से पैदा होने वाले स्वास्थ्य जोखिम। साथ ही इससे बचने के तरीके भी।