जल्द ही मां बनने की खुशी मिलने वाली हैं! तो आपने ये प्लानिंग भी कर ली होगी कि बेबी को कहां रखना है। माफ कीजिएगा हम आपकी प्लानिंग में दखलंदाजी कर रहे हैं। पर असल में बेबी को नर्सरी में रखना उसके लिए अच्छा आइडिया नहीं है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, जानने के लिए देखिए डॉ. फराह एडम का मॉम ओ क्लॉक का ये वीडियो।