स्तनपान केवल बच्चे के लिए ही नहीं, बल्कि मां के लिए भी बहुत फायदेमंद है। क्या आप जानती हैं कि यह प्रसवोत्तर वजन कम करने में आपकी मदद कर सकता है? स्तनपान के ऐसे कई और लाभों को जानने के लिए, मॉम ओ'क्लॉक के इस एपिसोड को देखें जहां डॉ. फराह उन सभी का खुलासा कर रहीं हैं।