तेज धूप, तेज राेशनी या तेज आवाज़ माइग्रेन को ट्रिगर कर सकती हैं। माइग्रेन में सिर दर्द इतना तीव्र होता है कि व्यक्ति न कोई काम कर पाता है और न ही नींद ले पाता है। यह बढ़ते तापमान के साथ इसका जोखिम और भी बढ़ जाता है। बीएलके मैक्स हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजी एक्सपर्ट डॉ विनीत बंगा बता रहे हैं माइग्रेन के कारण और इससे कैसे बचा जाए, इस बारे में विस्तार से। जानने के लिए देखें माइग्रेन पर बना हेल्थ शॉट्स का ये हिंदी वीडियो।