हम कोरोना वायरस महामारी के समय में हैं। यह इतनी खतरनाक है और इसने इतनी बुरी तरह से हम सभी के जीवन को प्रभावित किया है कि इस समय को ही कोरोना से जोड़कर 'कोरोना काल' कहा जा रहा है। इस भयावह समय में अगर हमारा कोई रक्षक है तो वे हैं हमारे डॉक्टर। डॉक्टर जो बिना किसी भी चीज की परवाह किए, लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। तमाम दबाव और तनाव के बाद भी उन कोरोना योद्धाओं का मुस्कुराता चेहरा किसी मरीज के लिए आधी दवा का काम करता है। आपदा के इस समय में भी वे कैसे खुद को इतना पॉजिटिव रख पाते हैं, बता रहीं हैं डॉ. हर्षिता कौर। वे फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम में एसोसिएट कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक सर्जरी हैं।