दुनिया भर में कई तरह के कैंसर रोगों के आंकड़े बढ़ रहे हैं। एक समय तक जहां यह रोग डराने वाला था, वहीं अब इसके उपचार में भी प्रगति हो रही है। मेडिकल और तकनीकी सुविधाओं की बदौलत अब यह पहले से आसान हुआ है। कैंसर उपचार के लिए इन दिनों इम्युनोथेरेपी काम में लाई जा रही है। क्या है इम्युनोथेरेपी और यह कीमोथेरेपी से कैसे अलग है, हेल्थ शॉट्स के इस वीडियो में देखें। जहां डॉ अभिषेक राज, सीनियर कंसल्टेंट एंड हेड मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्वाेदय हॉस्पिटल इसके बारे में सब कुछ बता रहे हैं।