डायबिटीज तेजी से बढ़ती जा रही जीवनशैली आधारित बीमारी है। यानी हमारा खराब लाइफस्टाइल और खानपान इसका कारण है। टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज के अलावा जेस्टेशनल डायबिटीज भी एक जोखिम कारक समस्या है। जिसका असर गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास पर पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है प्रेगनेंसी में होने वाले मधुमेह के कारणों और बचाव के उपायों के बारे में जानना। Health Shots के इस हिंदी वीडियो में Dr. Ritu Sethi बता रहीं हैं इस बारे में विस्तार से।
हेल्थशॉट्स पीरियड ट्रैकर का उपयोग करके अपने
मासिक धर्म के स्वास्थ्य को ट्रैक करें