scorecardresearch
71 Likes

डायबिटीज और प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य | मां बनने की राह में मधुमेह हो सकता है एक बड़ी परेशानी

71 Likes

मां बनने के लिए आपका तन और मन दोनों से स्‍वस्‍थ होना जरूरी है। पर तनाव, गलत खानपान और अस्‍वस्‍थ जीवनशैली के कारण जब आप डायबिटीज की शिकार हो जाती हैं, तो यह आपके प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य को भी प्रभावित करता है। स्‍त्री रोग विशेषज्ञ एवं ऑनलाइन कंसल्‍टेंट डॉ.वीना अग्रवाल बता रहीं हैं, कैसे मधुमेह बढ़ा देता है प्रेगनेंसी में आपके लिए जोखिम।