90 Likes
देखभाल के उपाय

कोविड-19 और गर्भावस्‍था | जानिए क्‍या याद रखना है और क्‍या भूल जाना है

90 Likes

महामारी ने हम सभी को एक जटिल समय में ला खड़ा किया है। पर यह उन महिलाओं के लिए ज्‍यादा तनावपूर्ण समय हो सकता है, जो गर्भवती हैं या बेबी प्‍लान कर रहीं हैं। हेल्‍दी प्रेगनेंसी के साथ- साथ खुद को और अपने होने वाले बच्‍चे को संक्रमण से कैसे बचाना है, इसे लेकर आपके मन में भी कई सवाल होंगे। आपके इन्‍हीं सवालों का जवाब देने के लिए इस वीडियो में हमारे साथ हैं डॉ. नीमा शर्मा। डॉ. नीमा फोर्टिस हॉस्पिटल, वसंत कुंज में प्रसूति एवं स्‍त्री रोग विभाग में निदेशक हैं। जानते हैं उनसे कोविड-19 महामारी के समय में स्‍वस्‍थ गर्भावस्‍था के लिए क्‍या जरूरी है और क्‍या नहीं।