135 Likes
देखभाल के उपाय

Blue Baby Syndrome : क्यों नीली पड़ने लगती है कुछ बच्चों की त्वचा, बच्चों के हार्ट स्पेशलिस्ट से जानते हैं

135 Likes
Blue Baby Syndrome : क्यों नीली पड़ने लगती है कुछ बच्चों की त्वचा

कुछ बच्चाें में जन्मजात या बड़े होने पर त्वचा पर एक नीलापन या बैंगनी आभा दिखाई देने लगती है। ऐसे बच्चे अन्य बच्चों की तुलना में बहुत ज्यादा रोते हैं। और किसी भी गतिविधि में जल्दी थक जाते हैं। ये सभी ब्लू बेबी सिंड्रोम के लक्षण हैं , जो हृदय संबंधी परेशानियों से जुड़े हैं। क्यों होता है ऐसा, इसके लक्षण क्या हैं और इसका उपचार कैसे किया जा सकता है, बता रहे हैं डॉ पंकज बाजपेयी। डॉ पंकज मेदांता गुरुग्राम में बच्चाें के हार्ट स्पेशलिस्ट हैं।