134 Likes
फीमेल फाइटर

एलोपेसिया ने मुझे और भी ज्यादा मजबूत किया : नीरा जलछत्रि

134 Likes

हमारे अपने पड़ोस से लेकर ऑस्कर के मंच तक, लोग उन स्वास्थ्य स्थितियों पर चुटकुले बना रहे हैं, जिन पर और भी ज्यादा जागरुक और संवेदनशील होने की जरूरत है। विल स्मिथ की आक्रामक प्रतिक्रिया ने पूरी दुनिया को एलोपेसिया पर बात करने के लिए विवश कर दिया। दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्राध्यापक नीरा जलछत्री बरसों से इस ऑटो इम्यून डिसऑर्डर से जूझ रहीं हैं। इसके बावजूद उनके व्यवहार में न वह आक्रामकता है और न ही किसी तरह का संकोच। हेल्थशॉट्स के इस वीडियो में देखिए लेखिका एवं फिल्म निर्देशक नीरा जलछत्री को, जहां वे इस बीमारी से अपने संघर्ष पर बात कर रहीं हैं।