आह… पीरियड्स ! सच में न, इनके बारे में करने को कोई भी अच्छी बात नहीं होती। पीएमएस, ऐंठन, गैस्ट्रिक प्रोब्लम्स ... माहवारी अपने साथ और बहुत सारी समस्याएं लेकर आती है। दीपाली की तो लाइफ ही डिस्टर्ब हो जाती है। 20 वर्षीय दीपाली वर्किंग प्रोफेशनल हैं और जब पीरियड होते हैं तो वे किसी भी काम पर फोकस नहीं कर पातीं, ऐंठन की वजह से। उसे यकीन है कि मम्मी के पास इसका कोई न कोई उपाय तो होगा ही। आइए जानते हैं मम्मी ने क्या बताया पीरियड क्रेम्प्स का घरेलू नुस्खा -