हर 10 में से 1 महिला एंग्जायटी की शिकार है। बच्चे की डिलीवरी के बाद ज्यादातर महिलाएं पोस्टपार्टम डिप्रेशन की शिकार हो जाती हैं। कोविड-19 के दौर में महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर और भी ज्यादा असर पड़ा है। इसलिए यह जरूरी है कि आप इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानें और सबके साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें।