किसी की लैंगिक टिप्पणी आपको सामान्य लग सकती है। बहुत बार आप इसे इग्नोर भी कर देती होंगी। आपको लगता होगा कि "इसमें कौन सी बड़ी बात है?" पर क्या आप जानती हैं कि जेंडर आधारित ये केजुअल कमेंट भी आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। टीबीएच विद आरजे नीता के इस एपिसोड में नीता आपको इन्हीं सेक्सिज्म आधारित टिप्पणियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बता रहीं हैं।