असल में कोई भी अनुभव बुरा नहीं होता, हम हर बार कुछ नया सीखते हैं। 2020 हम सभी का सबसे बड़ा ट्यूटर रहा है। इसने हमें न केवल धैर्य रखना सिखाया है, बल्कि आशावादी भी बनाया है। लेखिका और प्रेरक वक्ता देविना कौर ने 2020 में क्या सीखा, आइए जानते हैं बाय-बाय 2020 के इस एपिसोड में खुद उन्हीं की जुबानी।