95 Likes

Vagina Talkies, Ep 1 | वेजाइनल डिस्‍चार्ज के बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

95 Likes

हमारी योनि एक हिंटरलैंड की तरह है जिसके बारे में हम बहुत कुछ नहीं जानते। अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता में एक जरा सी लापरवाही आपको विभिन्न योनि संक्रमणों से ग्रस्त कर सकती है जिससे वाईट डिस्‍चार्ज हो सकता है। योनि टॉकीज के इस पहले एपिसोड में सीके बिड़ला अस्पताल गुरुग्राम की डॉ अरुणा कालरा वेजाइना से होने वाले विभिन्न डिस्‍चार्ज पर बात कर रहीं हैं। साथ ही यह भी कि आप उन्हें कैसे रोक सकते हैं।