बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी वेजाइनल इचिंग, रेशेस और इंफेक्शन की होती है। यह ऐसी समस्या है, जिस पर ज्यादातर महिलाएं बात करने में भी घबराती हैं। जबकि उनका यही संकोच इस समस्या को और बढ़ा देता है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभि सिंह बता रहीं हैं ऐसे उपाय, जिनसे आप मानसून में होने वाली इस सबसे कॉमन प्रोब्लम से बची रहेंगी।