28 मई को हर साल हम Menstrual hygiene day मनाते हैं। इस दिन का उद्देश्य है मासिक धर्म से जुड़े सोशल टैबूज और मिथ्स को तोड़ना और ऐसा माहाैल बनाना जहां स्त्रियां खुलकर इस पर बात कर सकें। इसी उद्देश्य के तहत हेल्थ शॉट्स ने इस हिंदी वीडियो में सात स्त्रियों से जानें माहवारी से जुड़े उनके निजी अनुभव। तो जुड़े रहिए हेल्थ शाॅट्स के साथ -