हम में से बहुतों की तरह, अभिनेत्री मिथिला पालकर को भी थोड़ी देर से पीरियड्स आए और ये उतना ही नॉर्मल है, जितना जल्दी पीरियड्स आना नॉर्मल है। मिथिला उस समय एग्जाम दे रहीं थीं, जब उन्हें पहली बार पीरियड्स आए, पर खुशकिस्मती से उनके घर में ऐसा माहौल था कि वे इस पर खुल कर बात कर सकती थीं। इस खास वीडियो को देखें, जहां वे पीरियड्स से जुड़े टैबूज पर बात कर रहीं हैं।