किसी अनजाने व्यक्ति का लगातार घूरना हो या किसी परिचित का गंदा सा टच, छेड़छाड़ किसी भी तरह हो, महिलाओं के तन और मन दोनों को घायल कर देती है। जिसका असर उनके निजी एवं सामाजिक जीवन के साथ-साथ उनकी सेहत और सफलता पर भी पड़ता है। डॉ. वीना अग्रवाल और डॉ. रेशमा हिंगोरानी इसी संवेदनशील मुद्दे पर कर रहीं हैं बात। आइए जानें इस शारीरिक-मानसिक आघात से कैसे उबरना है।