ज्यादातर महिलाएं पीरियड्स के दौरान दर्द और ऐंठन का सामना करती हैं। पर अगर यह दर्द इतना ज्यादा हो रहा है कि आपके लिए अपने डेली रुटीन वर्क को करना मुश्किल बना रहा है, तो आपको तुरंत स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। ये एंडोमीट्रियोसिस का संकेत हो सकता है। जिसका असर आपकी फिजिकल हेल्थ ही नहीं, मेंटल हेल्थ और प्रजनन क्षमता पर भी पड़ सकता है। एंडोमीट्रियोसिस के कारण, लक्षण और दुष्प्रभाव पर विस्तार से बात कर रहीं हैं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, क्लाउड नाइन हॉस्पिटल में सीनियर कंसल्टेंट एवं ऑरा क्लीनिक की डायरेक्टर डॉ रितु सेठी, देखिए हेल्थ शॉट्स का ये वीडियो।