ज़ुम्बा मास्टरक्लास का एक और सेशन लेकर हम आपके साथ हैं। आज, हम आपके कोर मसल्स के लिए कुछ खास लेकर आए हैं। जी हां, देवियों, हम आपको सपाट पेट पाने में मदद करने जा रहे हैं, जो आप हमेशा से चाहती थीं। तो, कमर कस लें और सही शेप में आने के लिए हमारी ज़ुम्बा विशेषज्ञ, एंजेला तमांग को फॉलो करें।