अगर आपको भी बेहतर नींद के लिए नींद की गोलियों पर निर्भर रहना पड़ता है तो हमारे पास आपके लिए है बेहतर नींद का एकदम प्राकृतिक तरीका। योग मास्टरक्लास के इस एपिसोड में योग गुरु, ग्रैंड मास्टर अक्षर आपको बता रहे हैं ऐसे पांच योगासन जो आपको एक बच्चे जैसी निश्छल नींद दे पाएंगे।