अगर आप भी बालों के टूटने और झड़ने से परेशान हैं और सभी तरह के टिप्स आजमा कर थक चुकी हैं, तो एक बार कड़ी पत्ता ट्राय करके देखें। कड़ी पत्ता असल में आपके बालों को मजबूती देकर उन्हें लंबा और घना बनाता है। जानना चाहती हैं कैसे, तो इस वीडियो को बस एक मिनट दें।