89 Likes
ब्‍यूटी

FREEDOM : हेयर लॉस से आज़ादी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान

89 Likes

हेयर लॉस, एक खतरनाक स्थिति है। जब हर रोज थोड़े-थोड़ बाल झड़ते हैं, तब शायद इतना पता नहीं चलता, पर जब सिर पर खाली पैच नजर आने लगते हैं, तब यह आपकी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि आपका कॉन्फीडेंस लेवल भी डाउन कर देते हैं। कोविड या कुछ और बीमारियों के कारण भी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन घबराएं नहीं क्योंकि हमारे पास एक एक्सपर्ट हैं, जो इस समस्या के कारण और उसका समाधान भी आपके लिए लेकर आए हैं। तो देखिए हेल्थ शॉट्स के इस हिंदी वीडियो में कॉस्मैटिक और हेयर ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट डॉ. वीरल देसाई को।