कैंसर वॉरियर हिना खान बता रही हैं कितना अहम है कैंसर से मुकाबले में अपनों का सपाेर्ट
इंडियन टेलीविजन में ये रिश्ता क्या कहलाता है, से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान ने बेहद कम उम्र में ही काफी उपलब्धि हासिल की है (Hina khan)। हिना ने जून 2024 में सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को कैंसर की जानकारी दी थी। हिना 3rd स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं, और मेडिकल ट्रीटमेंट के के माध्यम से वे धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं। हिना ने कैंसर डायग्नोज (Hina khan cancer diagnosis) होने के कुछ दिनों के बाद से ही वापस अपना काम शुरू कर दिया था, क्योंकि वे अपनी बीमारी को जीवन का रुकावट बनाना नहीं चाहती थी।
हाल ही में हिना ने एक पॉडकास्ट में अपने कैंसर के जर्नी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं। सबसे पहले उन्होंने उन सभी को आभार व्यक्त किया है, जो लोग इस कठिन वक्त में उनके साथ खड़े रहे। हिना खान के अनुसार किसी भी मरीज के जीवन में भावनात्मक समर्थन का एक अलग महत्व होता है। उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज के रिकवरी में एक केयरगिवर, यानी कि वे जो आपकी चिंता और देखभाल करते हैं, उनका बड़ा हाथ होता है। तो चलिए जानते हैं, लव्ड वन्य को लेकर क्या कहती हैं हिना खान (Hina khan on emotional support during cancer)।
सर्जरी के दौरान 15 घंटे तक रुके रहे परिवार के सदस्य
हिना ने बताया कि उनकी सर्जरी, जिसमें 8 घंटे लगने की उम्मीद थी, 15 घंटे तक चली। जब वे ऑपरेशन से बाहर निकली, तो उन्होंने सभी को बाहर कॉरिडोर में खड़ा देखा, और हैरान हो गईं। हिना बताती हैं, “जब वे मुझे ओटी से बाहर ले गए, तो हर कोई गेट पर खड़ा था। मैंने उन्हें देखकर मुस्कुराया, उनका हाथ थामा, और उस मुस्कान ने सब कुछ बदल दिया। मैने कहा आगे बढ़ना है।”
अपने प्रियजनों को बताया अपना सपोर्ट पिलर (Hina khan on emotional support during cancer)
हिना खान ने बताया कि कैसे उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और उनका परिवार इस चुनौतीपूर्ण समय में उनके समर्थन में हमेशा उनके साथ खड़े रहे। एक इंटरव्यू में हिना खान ने कहा, “मुझे अपने आस-पास के लोग, मेरा पार्टनर रॉकी, मेरी मां, मेरे भाई, मेरे कजिन और रॉकी के परिवार, से ताकत मिलती है। मेरे आस-पास बहुत प्यार है। अल्हम्दुलिल्लाह, नज़र न लगे।”
हिना आगे कहती हैं “उनके प्यार से मुझे ताकत मिलती है। अपनो के प्यार ने वास्तव में मुझे आज मैं जहां हूं, वहां पहुंचने में मदद की है। मैं आपको यह भी नहीं बता सकती कि मेरे अपनों का एप्रिसिएशन मेरे लिए कितना मायने रखता है, खासकर इस जर्नी में।”
कैंसर डायग्नोज के बाद रिलीज होने वाला है हिना का पहला सीरीज (hina khan new series)
हिना खान के काम की बात करें तो उनकी आगामी सीरीज़ गृह लक्ष्मी रिलीज़ के लिए तैयार है, जो कैंसर के निदान के बाद उनकी पहली सीरीज होगी। गृह लक्ष्मी बेतालगढ़ की एक साधारण गृहिणी लक्ष्मी की यात्रा पर आधारित है। उसकी ज़िंदगी में अप्रत्याशित मोड़ तब आता है, जब पुलिस के पीछा करने के दौरान उसे गांजा मिलता है।
अपने परिवार की रक्षा करने की हताश कोशिश में, लक्ष्मी ड्रग बेचना शुरू कर देती है, और खुद को ख़तरे, रहस्यों और नैतिक दुविधाओं की दुनिया में धकेल देती है। जैसे-जैसे वह इस अवैध व्यापार में और गहराई से शामिल होती जाती है, लक्ष्मी बेतालगढ़ में गांजे की रानी बन जाती है।
कैंसर और अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए बेहद जरूरी है परिवार का भावनात्मक समर्थन
1. अकेलापन कम होता है
जब कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार होता है, तो उन्हें अकेलापन महसूस होना शुरू हो जाता है। अकेलापन मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में परिवार और अन्य प्रियजनों का भावनात्मक समर्थन उन्हें अकेलापन महसूस नहीं होने देता। इस प्रकार मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।
2. स्वस्थ आदतें अपनाने में मदद मिलती है
जब कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से जूझ रहा होता है, तो कई चीजों से परहेज रखने की सलाह दी जाती है। परंतु बीमार होने पर अक्सर लोग खुद पर नियंत्रण खो देते हैं। ऐसे में परिवार दोस्त और अन्य प्रियजनों का समर्थन मिलने से स्वस्थ आदतें अपनाने में मदद मिलती है। लोग आपके आसपास आपकी देखभाल करते हैं, और आपको अस्वस्थ चीजें छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। परिवार और दोस्त मरीज को स्वस्थ विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, जैसे कि व्यायाम करना या धूम्रपान छोड़ना।
3. तनाव कम होता है
बीमारी तनाव को काफी हद तक बढ़ा देती है, ऐसे में सकारात्मक संबंध स्ट्रेस कम करने में मदद करता है। जिससे इम्यूनिटी मजबूत होता है, साथ ही एंडोक्राइन और कार्डियोवैस्कुलर फंक्शन इंप्रूव हो सकता है। इस प्रकार मरीज के जीवन गुणवत्ता में सुधार होता है।
4. केयर से बढ़ सकती है जीवन की गुणवत्ता
यदि कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित है, तो उन्हें परिवार के समर्थन की आवश्यकता होती है। क्योंकि अक्सर बीमार व्यक्ति बेहद कमजोर हो जाता है, और अपनी देखभाल उचित तरीके से नहीं कर पाता। ऐसे में जब परिवार भावनात्मक और शारीरिक देखभाल की जिम्मेदारी के लिए आपके साथ खड़ा रहता है, तो इससे बीमार व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता बेहतर हो सकती है। साथ ही साथ उनकी रिकवरी की गति भी बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें : 30 की उम्र में हिना खान को हुआ ब्रैस्ट कैंसर, जानिए क्या है कैंसर की तीसरी स्टेज और इसका उपचार
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।