scorecardresearch facebook

दुनिया के लिए एक मिसाल है कैंसर से निडर होकर लड़ने वाली इन 6 महिलाओं की कहानी

आजकल कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं इसीलिए लोगों को अपनी सेहत के प्रति पहले से ही सचेत रहना, ताकि कैंसर के रोकथाम में मदद मिल सके। यदि कोई महिला कैंसर से पीड़ित है, और उन्हें साहस नहीं मिल रहा तो आपको इन महिला योद्धाओं की कहानी से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
cancer survival
6 ऐसी योद्धाओं के बारे में जिन्होंने बिना डरे कैंसर का सामना किया। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 6 Feb 2025, 03:21 pm IST

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ना आसान नहीं है। कैंसर सबसे पहले आपके मनोबल और इच्छाशक्ति को खत्म कर देता है, जिससे इलाज के दौरान आने वाली कठिनाइयों का सामना करना बेहद मुश्किल हो जाता है। पर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की कई अदाकारा ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी इच्छाशक्ति और साहस के बल से कैंसर जैसी बड़ी बीमार का डटकर सामना किया और उसे हमेशा के लिए हरा दिया। सोनाली बेंद्रे, मनीषा कोइराला सहित हिना खान जिन्हें हाल ही में कैंसर का पता लगा था, इन सभी ने हार नहीं मानी और इलाज के दौरान पूरी साहस के साथ डटी रहीं (actress who fought cancer)।

आजकल कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं इसीलिए लोगों को अपनी सेहत के प्रति पहले से ही सचेत रहना, ताकि कैंसर के रोकथाम में मदद मिल सके। यदि कोई महिला कैंसर से पीड़ित है, और उन्हें साहस नहीं मिल रहा तो आपको इन महिला योद्धाओं की कहानी से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा (actress who fought cancer)। इलाज के दौरान भी अपने काम, प्रोफेशन और निजी जिंदगी में संतुलन बनाए रखने की कोशिश करना और पूरे विश्वास के साथ इस जानलेवा बीमारी से लड़कर जीत जाना, बहुत बड़ी बात है। आप भी निडर होकर ऐसा कर सकती हैं (actress who fought cancer)।

यहां जानें 6 ऐसी योद्धाओं के बारे में जिन्होंने बिना डरे कैंसर का सामना किया (actress who fought cancer)

1. मनीषा कोइराला

अभिनेत्री को 2012 में ओवेरियन कैंसर का पता चला था। उन्हें बीमारी का पता तब चला जब वे बहुत ज्यादा कमजोर हो गईं, और अपनी स्थिति को समझने के लिए अपने भाई के साथ काठमांडू के एक अस्पताल में चेकअप करवाया। उन्हें इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया, लेकिन बीमारी का सही पता नहीं चल पाया। उन्होंने न्यूयॉर्क के अस्पताल में कई हफ्ते बिताए, और वहीं पर अपना कीमोथेरेपी करवाया। इस दौरान उन्होंने बेहद साहस के साथ काम लिया और कैंसर से डट कर लड़ती रहीं।

जंग जीतने के बाद, वे इस बीमारी के बारे में आवश्यक जागरूकता फैलाने में सक्रिय रूप से कोशिश कर रही हैं। महिलाओं के बीच ओवेरियन कैंसर से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए, विशेष रूप से इसके आगामी लक्षणों से जुड़ी ताकि समय रहते इसका इलाज करवाया जा सके।

कैंसर सर्वाइवर्स डे पर अपनी कैंसर यात्रा की तस्वीरें साझा करती सोनाली बेंद्रे. चित्र : शटरस्टॉक
बेहद साहसी हैं कैंसर सर्वाइवर्स सोनाली बेंद्रे. चित्र : शटरस्टॉक

2. सोनाली बेंद्रे

जुलाई 2018 में सोनाली बेंद्रे ने ट्विटर पर मेटास्टेटिक कैंसर डायग्नोज होने की खबर दी। उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी के एक अस्पताल में अपना इलाज करवाया। मेटास्टेटिक कैंसर में, कैंसरग्रस्त कोशिकाएं लसीका प्रणाली या रक्तप्रवाह के माध्यम से शरीर के नए क्षेत्रों में फैलती हैं। जब कैंसर शरीर के मूल भागों से दूसरे स्थानों पर फैलता है, तो इसे मेटास्टेटिक कैंसर कहा जाता है। न्यूयॉर्क में सोनाली को बताया गया कि यह चौथे स्टेज का कैंसर है और उनके बचने की संभावना केवल 30% है।

अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्हें यह पता चला तो वे पूरी रात रोती रहीं। लेकिन सकारात्मक दृष्टिकोण और उनके परिवार ने उन्हें कैंसर के उपचार के दौरान हौसला रखने की साहस दी। सोनाली बेंद्रे की इच्छाशक्ति ने नामुमकिन को मुमकिन में बदल दिया।

Breast cancer ke baare mein jaagruk kar rahi hai Tahira Kashyap Khurrana
ब्रेस्ट कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक कर रहीं हैं ताहिरा कश्यप खुराना। चित्र : Tahira Kashyap Khurrana/Instagram

3. ताहिरा कश्यप

ताहिरा कश्यप, फिल्म डायरेक्टर और लेखक हैं, जिन्हें 2018 में स्तन कैंसर का पता चला था। उन्होंने अपनी इस बीमारी को नहीं छिपाया, बल्कि दुनिया भर की अन्य महिलाओं को प्रेरित करने के लिए एक नई जर्नी की शुरुआत की। उन्होंने जनवरी 2019 में अपना उपचार पूरा किया। अपने गंजे होने और शरीर पर निशानों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं, और लोगों को बताया कि इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है। कैंसर से पीड़ित लोग एक जंग लड़ रहे होते हैं, उसमें कही न कही चोट लगती हैं, पर हार मानकर बैठने की जगह अपने चोट पर मरहम लगाएं और वापस खड़े होकर लड़ें।

कैंसर को हराने में साहस और इच्छाशक्ति दोनों का अपना एक खास महत्व है। ताहिरा अक्सर महिलाओं को सलाह देती नजर आती हैं, कि शरीर में किसी तरह का बदलाव या अन्य समस्याजनक लक्षण नजर आए तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। इस प्रकार परेशानी को शुरुआती दौड़ में पकड़ा जा सकता है, जिससे रिकवरी आसान हो जाती है।

mahima chadhry bresat cancer
महिमा चौधरी को हुआ स्तन कैंसर। चित्र : शटरस्टॉक

4. महिमा चौधरी

परदेस, धड़कन और लज्जा जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री महिमा चौधरी ने 2018 में बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज हुआ था, और उनका उपचार पूरा हो गया है। उन्होंने एक भावनात्मक वीडियो के माध्यम से इस खबर को साझा किया था, जिसे अभिनेता अनुपम खेर ने पोस्ट किया था। महिमा ने बताया कि उनके वार्षिक स्वास्थ्य जांच में इसका पता चला था।

जो दर्शाता है, कि साल में एक बार पूरे शरीर की जांच करवाना कितना महत्वपूर्ण है। उन्हें कीमोथेरेपी और कई नियमित जांच से गुजरना पड़ा। इलाज के दौरान उन्होंने इस बीमारी को हराने के लिए रोजाना अपनी इच्छाशक्ति और मनोबल पर काम किया। अब वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इलाज के फौरन बाद वे अपने काम पर वापस लौट आई थीं।

5. छवि मित्तल

अप्रैल 2022 में छवि मित्तल ने खुलासा किया कि उन्हें शुरुआती स्टेज के स्तन कैंसर का पता चला है। सर्जरी और कुछ समय के इलाज के बाद उन्होंने रिकवर कर लिया। अपने निदान के दौरान, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी रिकवरी यात्रा को प्रलेखित किया और कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गईं। वह अब एक जागरूकता योद्धा हैं, जो महिलाओं से उनकी उम्र की परवाह किए बगैर प्रारंभिक जांच और वार्षिक फॉलो-अप लेते रहने की गुजारिश करती हैं।

Hina-Khan
किसी भी बीमार व्यक्ति के लिए बेहद जरुरी है भावनात्मक सपोर्ट। चित्र : इंस्टाग्राम

6. हिना खान

भारतीय टेलीविजन पर अपने दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली हिना खान स्तन कैंसर से अपनी जंग के बारे में भी हमेशा से मुखर रही हैं। हिना ने साझा किया है कि उपचार के दौरान मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है। वह खुलकर इस बारे में बात करती हैं कि कैसे उन्होंने अपनी यात्रा के सबसे बुरे क्षणों में भी जमीन पर बने रहने के लिए माइंडफुलनेस और मेडिटेशन का इस्तेमाल किया।

“कैंसर अंत नहीं है; यह आपकी कहानी का एक हिस्सा है, और यह परिभाषित नहीं करता कि आप कौन हैं,” उन्होंने विभिन्न इंटरव्यू में महिलाओं को साहस देने के लिए कई सकारात्मक दलील पेश की हैं। हिना सकारात्मक सोच और खुशियों पर विशेष जोड़ देती हैं, जब ये दोनों चीजें आपके साथ होती हैं तो आप आसानी से बड़ी से बड़ी परेशानी को पीछे छोड़ देती हैं।

यह भी पढ़ें : World Cancer Day: सर्वाइकल कैंसर से उबरने के बाद संभव है गर्भ धारण करना, एक्सपर्ट बता रही हैं जरूरी तथ्य

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख