बंदिश बैंडिट्स स्टार श्रेया चौधरी ने घटाया 30 किलो वजन, होने लगी थीं कई बीमारियों की शिकार

कम उम्र में स्लिप्ड डिस्क का पता चलने के बावजूद, बंदिश बैंडिट्स स्टार श्रेया चौधरी ने अपना 30 किलो वजन घटाने के बारे में खुलासा किया। वो न केवल सपनों को जी रही हैं बल्कि दूसरों को इंस्पायर कर रही हैं।
Shreya choudhary fitness journey
हेल्थ खराब होने के कारण श्रेया चौधरी ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरु किया। चित्र: इंस्टाग्राम
Published On: 1 Feb 2025, 02:00 pm IST

बंदिश बैंडिट्स में अपनी भूमिका के लिए मशहूर श्रेया चौधरी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने 30 किलो वजन घटाने के पीछे की कहानी साझा की। पोस्ट में, श्रेया ने उन चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की जिनकी वजह से उसका वजन बढ़ा, लेकिन खुद के लिए एक फैसले ने उनकी जिंदगी को बदल दिया। अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे सिर्फ 19 साल की उम्र में उन्होंने अपनी सेहत के साथ ‘धोखा’ करना शुरू किया और एक्सरसाइज करना पूरी तरह से बंद कर दिया, जिस वजह से उनका वजन काफी बढ़ने लगा था।

श्रेया चौधरी ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि ब्रेकिंग प्वाइंट तब आया जब उन्हें स्लिप डिस्क का सामना करना पड़ा। स्लिप डिस्क एक ऐसी स्थिति है, जो स्पाइनल कॉड (रीड की हड्डी) को इफेक्ट करता है। इसके बाद ही उन्होंने हेल्थ को सीरियसली लेना शुरू किया।

कम उम्र में ही स्लिप डिस्क की समस्या

श्रेया ने अपने उस समय को याद करते हुए कहा, ‘मैं अच्छी स्थिति में नहीं थी। इस दौरान मेरा वजन बहुत बढ़ गया था। इससे मेरी फिटनेस और हेल्थ पर असर पड़ने लगा था।’ इतने एम्बिशस और करियर पर फोकस करने वाले इंसान के लिए यह बहुत बड़ी समस्या थी। उन्होंने कहा कि सभी तरह की फिजिकल एक्टिविटी पूरी तरह से बंद कर दी थी, जिससे उनकी हेल्थ और भी खराब हो गई। श्रेया के लिए ये वेकअप कॉल था, जिसने उनको ये एहसास कराया कि श्रेया ने अन्य चीजों की तलाश में अपने शरीर पर धयान नहीं दिया है।

Shreya choudhary slip disk problem
स्लिप डिस्क एक ऐसी स्थिति है, जो स्पाइनल कॉड (रीड की हड्डी) को इफेक्ट करता है। इसके बाद ही उन्होंने हेल्थ को सीरियसली लेना शुरू किया। चित्र: इंस्टाग्राम

श्रेया का वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन

हेल्थ खराब होने के कारण श्रेया चौधरी ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरु किया। उन्होंने बताया , ‘मुझे याद है, एक दिन, अपने बिस्तर पर लेटे हुए, मैंने खुद से कहा कि मुझे अपना ख्याल रखना होगा। मुझे अपने लिए, अपने परिवार के लिए और अपनी महत्वाकांक्षाओं और आकांक्षाओं के लिए खुश रहना जरूरी था।’ ये वही समय था जब मैंने वेटलॉस करने का फैसला कर लिया था।

श्रेया चौधरी ने 30 किलो वजन कम किया

श्रेया के लिए ये ट्रांसफॉर्मेशन आसान नहीं था। उनके लिए, फिटनेस वजन कम करने से भी ज्यादा जरूरी हो गई थी। यह उनके जीवन को दोबारा सही रास्ते पर लाने के बारे में था। श्रेया चौधरी ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए शानदार मेहनत की और इसके लिए उन्हें कई महीनों तक लगातार कोशिश करनी पड़ी।

उन्होंने कहा कि मुझे कई महीने लग गए, लेकिन मैंने अपनी फिटनेस और सेहत पर फोकस किया और जब मैं 21 साल की हुई, तो मेरा शरीर और दिमाग बिल्कुल नए जगह पर थे। मैं धीरे-धीरे फिट हो गई और मैंने 30 किलो वजन कम कर लिया। उन्होंने कहा कि इस ट्रांसफॉर्मेशन ने न केवल उन्हें शारीरिक रूप से फिट किया बल्कि उनकी मैन्टल हेल्थ को भी सुधारा।

Shreya choudhary weight loss journey
श्रेया के लिए ये ट्रांसफॉर्मेशन आसान नहीं था। उनके लिए, फिटनेस वजन कम करने से भी ज्यादा जरूरी हो गई थी। चित्र: इंस्टाग्राम

स्ट्रॉग मेंटल हेल्थ ने की मदद

अपने पूरे सफर के दौरान श्रेया चौधरी को एहसास हुआ कि खुद का ख्याल रखना न केवल उनके स्वास्थ्य के लिए बल्कि उनके करियर के लिए भी जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘जीवन हमेशा हमारे सामने चुनौतियां लाएगा, हमें बस आगे बढ़ने और फोकस करने की जरूरत है।’ स्लिप डिस्क से निपटने से लेकर इमोशनल स्ट्रगल का सामना करने तक, श्रेया की आगे बढ़ने और अपने गोल्स पर फोकस करने की लगन ने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की। उन्होंने कहा- टचवुड,उस समय जब मुझे स्लिप डिस्क की समस्य थीं, मैं आज बहुत अच्छी स्थिति में हूं। अब मैं बॉक्सिंग कर सकती हूं, मैं डांस कर सकती हूं, शूटिंग के दौरान घंटों तक अपने दोनों पैरों पर खड़ी रह सकती हूं।’

Shreya choudhary ka safar
अपने पूरे सफर के दौरान श्रेया चौधरी को एहसास हुआ कि खुद का ख्याल रखना न केवल उनके स्वास्थ्य के लिए बल्कि उनके करियर के लिए भी जरूरी है। चित्र: इंस्टाग्राम

फैंस को दिया इंस्पायरिंग मैसेज

उन्होंने फैंस को इंस्पायरिंग मैसेज देते हुए कहा, ‘अगर मैं वापस नहीं लौटी होती, तो मुझे नहीं पता कि मेरी लाइफ कैसी होती। ये जीवन हमारे लिए एक गिफ्ट है। हमें इसे पूरी तरह से जीने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसा करके आज मैं अपने सपनों को जी रही हैं और दूसरों को इंस्पायर कर रही हैं।’

यह भी पढ़ें- सिर्फ वॉकिंग और अच्छी आदतें अपनाकर मनमीत ने 1 साल में 25 किलो घटाया वजन, जानें इनकी वेट लॉस जर्नी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख