दोस्ती हमें कभी न भूलने वाली यादें देती है, हमारे जीवन को रंगों से भर देती है। यह एक ऐसा सपोर्ट सिस्टम है जिसकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती। पर एक ग्रुप में भी हर दोस्त एक अलग भूमिका में होता है। कोई एक मजबूत चट्टान की तरह, तो कोई पार्टी की जान और कोई बस दूसरों कों इतने इत्मीनान से सुनता है कि सब उसी के साथ अपनी बात शेयर करना चाहते हैं। कुछ दोस्त अपने हम उम्र दोस्तों को भी एक मेच्योर पेरेंट की तरह गाइड करता है। हर दोस्त अपने आप में लाजवाब होता है। पर यह जानना भी रोचक होगा कि वास्तव में आपके दोस्त आप में क्या देखते हैं। एक ग्रुप में आखिर क्या है आपकी भूमिका। अगर जानना चाहते हैं तो इस क्विज में हिस्सा लें।