क्‍या आपको भी हो सकती है भविष्‍य में गंजेपन की समस्‍या? जानने के लिए इस क्विज में हिस्‍सा लें

Updated on:22 August 2020, 17:55pm IST

भला कौन होगा जो अपने सिर पर बाउंसी और शाइनी हेयर नहीं चाहेगा। पर सिर्फ चाहने भर से कुछ नहीं होता। इसके लिए बालों का काफी ध्‍यान रखना पड़ता है, वरना किसी को भी हेयर लॉस का सामना करना पड़ सकता है।

Acidic coke aapke jhadte baalo ka kaaran hai
एसीडीक कोक आपके झाड़ते बालों का कारण है। चित्र: शटरस्‍टॉक

आप रोजाना सैकड़ों बाल खो देती हैं। अगर ऐसा नहीं है तो आप वाकई बालों के मामले में सौभाग्‍यशाली हैं। लेकिन अगर बालों का झड़ना बहुत ज्‍यादा है, तो यह आपको गंजेपन की ओर भी ले जा सकता है।

गंजापन या हेयर लॉस के कई कारण हो सकते हैं। पर दुखद यह है कि गंजा होना किसी के लिए भी एक बुरा सपना हो सकता है। हां, हम मजाक नहीं कर रहे। महिलाओं में होने वाली इस समस्‍या को फीमेल पैटर्न हेयर लॉस (FPHL) कहा जाता है। और अब यह महिलाओं में काफी आम हो गया है।

लेकिन क्‍या आप में भी यह समस्‍या हो सकती हैं? क्या आप सुरक्षित हैं या आप भी फीमेल पैटर्न हेयर लॉस (FPHL) की शिकार होने की कगार पर हैं? अगर आप क्लूलेस हैं, तो यह क्विज़ आपको उत्तर खोजने में मदद करेगी।

आइए फटाफट इसके सवालों का जवाब दें!

01

आप अपने बालों में कितनी देर तेल लगाए रखती हैं?

02

क्या आप बालों में भाप लेती हैं?

03

क्‍या आपको डैंड्रफ है?

04

क्‍या आपको हॉर्मोन संबंधी कोई समस्‍या है?

05

क्‍या आपके किसी रक्‍त संबंधी को गंजेपन की समस्‍या है?

06

आप अपने बाल कितने दिन में धोती हैं?

07

क्‍या आप रात को बाल बांधकर सोती हैं?

08

क्‍या आप बाल धोने के बाद सीरम या कंडीशनर का इस्‍तेमाल करती हैं?

09

क्‍या आपके आहार में प्रोटीन अच्‍छी मात्रा में होता है?

10

क्‍या आप ब्‍लो ड्रायर, हेयर स्‍ट्रेटनर आदि का बहुत ज्‍यादा इस्‍तेमाल करती हैं?