scorecardresearch facebook

ब्रेस्‍ट कैंसर के बारे में कितनी जागरुक हैं आप, आइए इस क्विज में हिस्‍सा लेकर जानते हैं

Updated on:3 October 2020, 06:40pm IST

ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी जानकारी होना भी एक प्रीकॉशन है। इस क्विज में हिस्सा लें और चेक करें आप कितनी जागरूक हैं?

ब्रेस्ट कैंसर के विषय में टेस्ट कीजिये अपनी जानकारी, हम बताएंगे आपका जोखिम चित्र: शटरस्‍टॉक

क्या आप जानती हैं कि विश्व भर में हर साल 2,60,000 से अधिक महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर की शिकार होती हैं। ब्रेस्ट कैंसर के लिए परिवार की हिस्ट्री, जीन्स, मोटापा, अत्यधिक शराब का सेवन और व्यायाम की कमी मुख्य कारण हैं। इसके साथ ही लेट प्रेगनेंसी और ब्रेस्ट फीडिंग ना करवाना भी ब्रेस्ट कैंसर के लिए जिम्मेदार हैंं।

ब्रेस्ट कैंसर के विषय में मौजूद हैं अब भी बहुत सी महिलाएं अनजान है। तो कुछ इस संदर्भ में गलत जानकारियों पर भरोसा कर लेती हैं। जैसे – अगर आपकी मम्‍मी या नानी को स्‍तन कैंसर है तो आपको भी यह जरूर होगा। पर यह पूरी तरह सच नहीं है। अगर आपके परिवार में यह बीमारी है, तो आप जेनेटिक काउन्सलिंग ले सकती हैं।

इन तमाम गलत अवधारणाओं को दूर करना जरूरी है। स्‍तन कैंसर के संदर्भ में जानकारी है बचाव है। इसके लिए आपका पूरी तरह जागरुक होना जरूरी है।

आइये टेस्ट करते हैं ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी आपकी जानकारी। आप ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए कितनी तैयार हैं!

यह भी पढ़ें – स्तन में गांठ महसूस हो रही है? तो कैंसर के बारे में चिंता करने से पहले इन कारणों की भी करें जांच

0 of 6

फैमिली हिस्‍ट्री न होने के बावजूद आपको ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है

अगर आपकी मम्‍मी या नानी को ब्रेस्ट कैंसर था, तो आपको भी यह जरूर होगा

मेनोपॉज के बाद भी आपको मेमोग्राफी करवाने की जरूरत पड़ सकती है

पुरुषों में भी हो सकता है स्‍तन कैंसर का जोखिम

सर्जरी या सुई से बॉयोप्सी करने से कैंसर फैलने लगता है

आप अपने ब्रेस्‍ट कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए कुछ नहीं कर सकतीं