माइग्रेन सिर के दर्द का बहुत आम प्रकार है जो सिर्फ सिरदर्द होने से कही ज्यादा है। इस समस्या में सिर के एक तरफ तेज दर्द महसूस हो सकता है। माइग्रेन का दर्द मीडियम से गंभीर तीव्रता में भिन्न हो सकता है। जी मिचलाना और रोशनी और आवाज के कारण परेशानी होना इसके सामान्य लक्षणों में शामिल है। अगर इसके कारणों की बात करें तो ये न्यूरोलॉजिकल हो सकते हैं या पाचन तंत्र में मौजूद एच.पाइलोरी बैक्टीरिया का कारण भी हो सकते हैं।
साधारण सिरदर्द और माइग्रेन के लक्षण एक दूसरे को ओवरलैप करते हैं, जिससे यह समझना मुश्किल हो सकता है, कि आप किस प्रकार का दर्द महसूस कर रहे हैं।
इस समस्या के लक्षणों को बारीकी से समझने के लिए आत्मंतन वेलनेस सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनोज कुटेरी ने इस क्विज़ को तैयार किया है। जिससे आप आसानी से पता लगा पाएंगे कि आपको माइग्रेन की समस्या है या नहीं।
तो, आगे बढ़ें और इन आसान प्रश्नो के उत्तर देकर जानिए कि क्या आपको सिरदर्द है या माइग्रेन!
0 of 14