रिश्ते में सिर्फ प्यार ही काफी नहीं होता। एक रिश्ते में आपका अपना अस्तित्व भी मायने रखता है। पसंद न पसंद, किसी को क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं, यह किसी एक के कंट्रोल करने का विषय नहीं है।
रिलेशन में भी अपनी अलग पहचान होना बहुत ज़रूरी है, नहीं तो आपको घुटन भी महसूस हो सकती है। मगर, यह कैसे पता लगाया जा सकता है कि आपका रिलशन वाकई टॉक्सिक है या नहीं? या क्या आप दोनों में से किसी का स्वभाव दूसरे पर हावी तो नहीं हो रहा है?
यह पता करने के लिए इस क्विज में ज़रूर हिस्सा लें और जानें कि आपके रिश्ते में कौन टॉक्सिक है? आप या आपका पार्टनर?