अक्सर हम सुनते हैं कि लोग अपने पार्टनर को ‘टॉक्सिक’ (Toxic) कहकर पुकारते हैं। मगर क्या ऐसे लोग खुद के अंदर झांककर देखते हैं? कि कहीं उनमें ही तो कोई खामियां नहीं? हालांकि, रिश्ते टूट सकते हैं और इसके पीछे कई अन्य कारण भी होते सकते हैं। मगर यदि आप अपने वर्तमान रिश्ते को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं, तो आपको वास्तव में अपनी कमियों को देखने की जरूरत है क्योंकि आप एक टॉक्सिक पार्टनर भी हो सकती हैं।
हेल्थ शॉट्स ने फोर्टिस अस्पताल मुलुंड की परामर्श मनोवैज्ञानिक, नताशा भाटिया, से संपर्क किया, जिन्होंने इस आपके लिए खास इस क्विज को क्यूरेट किया है। ताकि आपको यह पता चल सके कि आप एक टॉक्सिक पार्टनर हैं या नहीं।
0 of 10