इस क्विज़ में हिस्सा लीजिए, हम आपको बताएंगे कि अभी आपको कौन सी चाय पीनी चाहिए

Published on:13 July 2020, 06:21pm IST

आपके लिए कौन सी चाय परफेक्ट है? इस सवाल का जवाब हम देते हैं, बस आप हमें बताइए कि आपका मूड कैसा है। आइए क्विज खेलते हैं और पहुंचते हैं अपनी लविंग चाय तक।

हर मूड के हिसाब से आपको एक अलग चाय की जरूरत होती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

चाय हम इंडियंस का प्यार है, और अगर दिन खराब जा रहा हो तो बस एक कप चाय आपका दिन बदल सकती है। अब चाय का मतलब सिर्फ कटिंग चाय नहीं होता, अब चाय के इतने ऑप्शन मौजूद हैं कि आप अपने टेस्ट और ज़रूरत के हिसाब से चाय चुन सकती हैं।

ग्रीन टी, ब्लैक टी से लेकर व्हाइट टी तक हमारे पास हज़ारों ऑप्शन हैं। मेटाबॉलिज्म के लिए ग्रीन टी है, सर्दियों में जिंजर टी एन्जॉय कर सकते हैं और अब तो हर मूड के हिसाब से फ्यूज़न टी भी मिलती हैं। ग्लोइंग स्किन से लेकर हार्ट हेल्थ तक अलग-अलग चाय के अलग-अलग फायदे हैं।

स्टडीज में पाया गया है कि चाय में मौजूद फाइटोकेमिकल्स जैसे फ्लैवोनॉइड्स, टैनिन्स और पॉलीफेनोल्स मूड बूस्टर का काम करते हैं।

आपके लिए कौन सी चाय परफेक्ट है? इस सवाल का जवाब हम देते हैं, बस आप हमें बताइए कि आपका मूड कैसा है। आइए क्विज खेलते हैं और पहुंचते हैं अपनी लविंग चाय तक।

01

क्या आप इस वक्त किसी को जवाब देना चाह रहीं हैं?

02

आपको सोने में कितनी मुश्किल होती है?

03

क्या आप बहुत जल्दी परेशान हो जाती हैं?

04

क्या आपका रोने का मन कर रहा है?

05

क्या आप रोज़ से ज्यादा खा रही हैं?

06

क्या आपको थकान महसूस हो रही है?