चाय हम इंडियंस का प्यार है, और अगर दिन खराब जा रहा हो तो बस एक कप चाय आपका दिन बदल सकती है। अब चाय का मतलब सिर्फ कटिंग चाय नहीं होता, अब चाय के इतने ऑप्शन मौजूद हैं कि आप अपने टेस्ट और ज़रूरत के हिसाब से चाय चुन सकती हैं।
ग्रीन टी, ब्लैक टी से लेकर व्हाइट टी तक हमारे पास हज़ारों ऑप्शन हैं। मेटाबॉलिज्म के लिए ग्रीन टी है, सर्दियों में जिंजर टी एन्जॉय कर सकते हैं और अब तो हर मूड के हिसाब से फ्यूज़न टी भी मिलती हैं। ग्लोइंग स्किन से लेकर हार्ट हेल्थ तक अलग-अलग चाय के अलग-अलग फायदे हैं।
स्टडीज में पाया गया है कि चाय में मौजूद फाइटोकेमिकल्स जैसे फ्लैवोनॉइड्स, टैनिन्स और पॉलीफेनोल्स मूड बूस्टर का काम करते हैं।
आपके लिए कौन सी चाय परफेक्ट है? इस सवाल का जवाब हम देते हैं, बस आप हमें बताइए कि आपका मूड कैसा है। आइए क्विज खेलते हैं और पहुंचते हैं अपनी लविंग चाय तक।