जान है तो जहान है! आपने ये कहावत तो जरूर सुनी होगी। पर क्या कभी इस पर गंभीरता से ध्यान दिया है। ढेर सारा काम, गैजेट्स, पार्टीज और ओटीटी प्लेटफार्म पर देर रात तक वेब सिरीज देखते रहना आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं। बार-बार जुकाम होना, अकसर मांसपेशियों में दर्द रहना या किसी भी बात पर बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाना, ये कुछ गंभीर संकेत हैं। जो बताते हैं कि आपकी सेहत को इस समय स्पेशल केयर की जरूरत है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल आज के दिन मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा इस दिन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए चुना गया। हर साल स्वास्थ्य दिवस की थीम अलग होती है और 2021 के लिए इसकी थीम Building a fairer, healthier world” रखी गयी है यानी ‘एक निष्पक्ष और स्वस्थ दुनिया का निर्माण करना। ऐसे में हमारा और आपका कर्तव्य बनता है कि खुद की सेहत के प्रति जिम्मेदार बने और लोगों को भी यही सलाह दें क्योंकि तभी स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के इस मौके पर जरूरी है कि आप भी चैक करें कि आपका लाइफस्टाइल कहीं आपको स्वास्थ्य संबंधी जोखिम तो नहीं दे रहा! आइए चैक करते हैं इस क्विज में हिस्सा लेकर –