कहीं आप भी तो खुद को सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के जोखिम में नहीं डाल रहीं? इस क्विज के माध्यम से चेक करें

Updated on:27 May 2023, 12:10pm IST

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल के अनुसार, भारत में 6 प्रतिशत वयस्कों को एसटीआई है। यदि आप यौन रूप से सक्रिय हैं, तो आपको भी इस संक्रमण के विकसित होने का खतरा है। समय पर पता लगने से ही आपको इलाज कराने में मदद मिल सकती है। सबसे पहले आपको सेक्सुअली ट्रांस्मिटेड इन्फेक्शन के लक्षणों के बारे में पता होना चाहिए। इस क्विज के माध्यम से आप जान सकती हैं कि आपको एसटीआई का खतरा है या नहीं।

STI ke kya lakshan hain
योनि में बार.बार इरिटेशन और इचिंग महसूस होना एसटीआई का मुख्य लक्षण है। चित्र अडोबी स्टॉक

सेक्सुअली ट्रांस्मिटेड इन्फेक्शन (sexually Transmitted Infection) यौन संपर्क के माध्यम से होता है। यह ब्लड, स्पर्म, योनि फ्लूइड और अन्य शारीरिक तरल पदार्थ के माध्यम से बैक्टीरिया, वायरस या किसी पैथोजेंस द्वारा हो सकते हैं। ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में यौन संचारित संक्रमण का कारण बनते हैं। यह संक्रमण कभी-कभी नॉन सेक्सुअल रूप से भी फैल सकता है। जब मांएं शिशुओं को जन्म देती हैं या पहले से प्रयोग किये गये नीडल या ब्लड ट्रांसफ़ूजन होता है, तो इसके होने की आशंका बहुत अधिक बढ़ जाती है। इस क्विज के माध्यम आप यह जान पाएंगी कि आपको सेक्सुअली ट्रांस्मिटेड इन्फेक्शन का खतरा है।

 

01

क्या आप बिना कंडोम या किसी अन्य प्रकार की सुरक्षा के सेक्स करती हैं?

02

क्या आपके कई सेक्स पार्टनर हैं?

03

क्या आप अपने योनि स्राव में अचानक परिवर्तन देख रही हैं?

04

क्या आपको यूरीन पास करते समय दर्द महसूस होता है?

05

क्या आप 15 और 24 वर्ष की आयु में यौन रूप से सक्रिय हैं?

06

क्या आप पेनफुल सेक्स का अनुभव करती हैं?

07

क्या आप अक्सर एनस और ओरल सेक्स करती हैं?

08

क्या पीरियड्स के बीच और सेक्स के बाद आपको ब्लीडिंग होती है?

09

क्या एनस के पास बमप्स और लम्प्स हैं?

10

क्या एसटीआई होने की आपकी कोई हिस्ट्री रही है?

संबंधि‍त सामग्री