World PCOS Awareness Month: इस क्विज में भाग लेकर जानिए क्यों जरूरी है पीसीओएस पर जागरुकता

Published on:9 September 2021, 05:05pm IST

महिलाओं में पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) की समस्या हमारी सोच से भी ज्यादा आम हो चुकी है। पर क्या हम इसके लक्षणों के बारे में ठीक से जानते हैं?

PCOS mahilao me aam samasya hai
PCOS महिलाओं में एक आम समस्या है! चित्र : शटरस्टॉक

अगर विशेषज्ञों की मानें, तो हर पांच में से एक भारतीय महिला पीसीओएस से ग्रसित है। फिर भी, इसके लक्षणों के बारे में जागरूकता और उचित स्वास्थ्य जांच की बहुत कमी है। दुर्भाग्य से इसका उपचार भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता, जितना होना चाहिए।

अक्सर, डॉक्टर शिकायत करते हैं कि पीसीओएस से पीड़ित महिलाएं केवल तभी उनके दरवाजे पर दस्तक देती हैं, जब उन्हें इससे उत्पन्न होने वाली प्रजनन समस्या का सामना करना पड़ता है।  मगर इसके बारे में जागरूक होने का यह सही तरीका नहीं है।

आइए जानें कि आप पीसीओएस के बारे में कितनी अच्छी तरह जानती हैं!

0 of 10

पीसीओएस क्या है?

पीसीओएस किस वजह से होता है?

पीसीओएस वाली महिलाएं अधिक मात्रा में उत्पादन करती हैं…?

पीसीओएस का एक सामान्य लक्षण क्या है?

आमतौर पर पीसीओएस का निदान किस उम्र में किया जाता है?

अगर आपके पीरियड्स अनियमित हैं, तो आपको पीसीओएस है! क्या ये सत्य है?

यदि आपको पीसीओएस है, तो आप गर्भवती नहीं हो सकतीं?

क्या पीसीओएस भी डिप्रेशन का कारण बन सकता है?

क्या पीसीओएस केवल मोटापे से ग्रस्त महिलाओं को प्रभावित करता है?

क्या पीसीओडी और पीसीओएस एक जैसे हैं?

संबंधि‍त सामग्री