क्‍या सचमुच आपकी सेक्‍सुअल लाइफ हेल्‍दी है? जानने के लिए इस क्विज के सवालों का जवाब दें

Updated on:15 August 2020, 09:00pm IST

रेगुलर सेक्‍स होना और हेल्‍दी सेक्‍स होना दोनों अलग-अलग बातें हैं। कुछ जोड़ों के लिए सेक्‍स बस एक हर रोज निपटाएं जाने वाले काम की तरह हो जाता है। इसे हेल्‍दी सेक्‍सुअल लाइफ नहीं कहेंगे न!

। चित्र: शटरस्‍टॉक

क्‍या आपको ऐसा लगता है कि लाइफ में अब वो पहले वाला चार्म नहीं रहा? बेडरूम में साथ होते हुए भी आपको ऑफि‍स की फाइलें, बुआ जी की बात और बच्‍चों का होमवर्क याद आता रहता है … और ऑर्गेज्‍म! आपको खुद ही यकीन नहीं आता कि ये हर बार भी पाया जा सकता है। तो लेडीज कुछ गड़बड़ है। पर गड़बड़ आपके रिश्‍ते में नहीं आपकी सेक्‍सुअल लाइफ में है। ज्‍यादातर जोड़े रेगुलर सेक्‍स करने को ही हेल्‍दी सेक्‍स लाइफ मान लेते हैं। जबकि हेल्‍दी सेक्‍सुअल लाइफ में सिर्फ पेनिट्रेशन ही नहीं और भी बहुत कुछ शामिल होता है। अब आप भी यह सोचने लगीं कि आपकी सेक्‍सुअल लाइफ हेल्‍दी है या नहीं? तो इसका जवाब ढूंढने के लिए इस क्विज में हिस्‍सा लीजिए।

0 of 8

अपने शरीर के बारे में आप क्‍या सोचती हैं?

सेक्‍स से पहले आप क्‍या करते हैं?

क्‍या आप अपनी सेक्‍सुअल फैंटेसी पर बात करती हैं?

आप सप्‍ताह में कितनी बार सेक्‍स करते हैं?

क्‍या आप कभी सेक्‍स के लिए मना करती हैं?

क्‍या सेक्‍स के कारण कभी किसी संक्रमण का सामना करना पड़ा है?

क्‍या आपने कभी आउटडोर सेक्‍स प्‍लान किया है?

सेक्‍स के बाद आप दोनों क्‍या करते हैं?