क्या आपको ऐसा लगता है कि लाइफ में अब वो पहले वाला चार्म नहीं रहा? बेडरूम में साथ होते हुए भी आपको ऑफिस की फाइलें, बुआ जी की बात और बच्चों का होमवर्क याद आता रहता है … और ऑर्गेज्म! आपको खुद ही यकीन नहीं आता कि ये हर बार भी पाया जा सकता है। तो लेडीज कुछ गड़बड़ है। पर गड़बड़ आपके रिश्ते में नहीं आपकी सेक्सुअल लाइफ में है। ज्यादातर जोड़े रेगुलर सेक्स करने को ही हेल्दी सेक्स लाइफ मान लेते हैं। जबकि हेल्दी सेक्सुअल लाइफ में सिर्फ पेनिट्रेशन ही नहीं और भी बहुत कुछ शामिल होता है। अब आप भी यह सोचने लगीं कि आपकी सेक्सुअल लाइफ हेल्दी है या नहीं? तो इसका जवाब ढूंढने के लिए इस क्विज में हिस्सा लीजिए।
0 of 8