इस भागती दौड़ती दुनिया में क्या आपको एक के बाद दूसरा काम करने की जल्दी रहती है? और आप यही चाहती हैं कि आपका हर काम परफेक्ट हो। तो स्वागत है आपका प्रोडक्टिव लोगों की दुनिया में जो हर काम बखूबी निभाते हैं।
हेल्थशॉट्स के लिए डॉ. बख्शी के हेल्थकेयर की एक इकाई, कैलिडोस्कोप में सलाहकार मनोवैज्ञानिक प्राची कोहली द्वारा डिजाइन की गई प्रोडक्टिव क्विज है।
आइए जानें कि आप कहां स्टैंड करती हैं!