वेजाइना से मछली जैसी गंध आ रही है? कैसी है आपकी वेजाइनल हेल्थ, जानने के लिए इस क्विज़ में हिस्सा लें

Updated on:30 June 2020, 10:07am IST

किसी भी दो वेजाइना की गंध एक जैसी नहीं होती। लेकिन अगर आपके वेजाइना से अजीब सी गंध आने लगी है तो आपको इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए। इस संदर्भ में आपको अपनी स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलना चाहिए या नहीं, यह जानने के लिए इस क्विज में हिस्सा लें।

फैट की समस्या से जूझ रही महिलाओं को फैटी फि‍श का सेवन करना चाहिए। चित्र: शटरस्‍टॉक

इसे पढ़ते हुए बहुत मुमकिन है कि आप भी अपने वेजाइना से आने वाली गंध के बारे में सोचने लग जाएं। पर यकीन कीजिए हर महिला की अपनी एक खास गंध होती है। इसी तरह हर एक वेजाइना में भी वही अलग तरह की गंध होती है।

आपकी योनि के पीएच लेवल के कारण वहां एक खास तरह की गंध होती है। पीएच लेवल आपके वेजाइना के एसिडिक लेवल को दर्शाता है। यही कारण है कि आपको वहां से बदबू आती है। बेशक, वेजाइना से कभी भी फूलों जैसी सुगंध नहीं आ सकती, भले ही आप वेजाइनल स्प्रे का इस्तेमाल करें – क्योंकि वेजाइना की गंध बदलती रहती है।

अर्थात, बहुत सारे कारण हैं जिनकी वजह से आपकी योनि से बदबू आती है। असल में इस गंध के माध्यम से वेजाइना कुछ खास संकेत दे रहा है। यह नॉर्मल है या नहीं, जानने के लिए इस क्विज़ में हिस्सा लें:

0 of 5

अचानक गंध बदल गयी है।

ऐसा लगता है कि जैसे फर्मेंटेशन सी हो रही है…

इसमें से अमोनिया जैसी गंध आती है!

वेजाइना से मछली जैसी बदबू आने लगी है।

ओह्…! इसमें से मांस के सड़ने जैसी गंध आ रही है।

संबंधि‍त सामग्री