इसे पढ़ते हुए बहुत मुमकिन है कि आप भी अपने वेजाइना से आने वाली गंध के बारे में सोचने लग जाएं। पर यकीन कीजिए हर महिला की अपनी एक खास गंध होती है। इसी तरह हर एक वेजाइना में भी वही अलग तरह की गंध होती है।
आपकी योनि के पीएच लेवल के कारण वहां एक खास तरह की गंध होती है। पीएच लेवल आपके वेजाइना के एसिडिक लेवल को दर्शाता है। यही कारण है कि आपको वहां से बदबू आती है। बेशक, वेजाइना से कभी भी फूलों जैसी सुगंध नहीं आ सकती, भले ही आप वेजाइनल स्प्रे का इस्तेमाल करें – क्योंकि वेजाइना की गंध बदलती रहती है।
अर्थात, बहुत सारे कारण हैं जिनकी वजह से आपकी योनि से बदबू आती है। असल में इस गंध के माध्यम से वेजाइना कुछ खास संकेत दे रहा है। यह नॉर्मल है या नहीं, जानने के लिए इस क्विज़ में हिस्सा लें:
0 of 5