इन 9 सवालों का जवाब दें, हम बताएंगे कि आपके आसपास कितना है कोविड-19 का जोखि‍म

Updated on:4 July 2020, 14:08pm IST

हालांकि कोविड-19 संक्रमण से बचने का कोई सटीक तरीका नहीं है, मगर सही सावधानी बरतने से आप रिस्क कम ज़रूर कर सकते हैं। इस क्विज़ में भाग लेकर जानिए कि आप कितने रिस्क में हैं।

कोविड-19 के संदर्भ में सावधानी ही बचाव है। चित्र: शटरस्‍टॉक

हम सब हर दिन एक डर के साथ जी रहे हैं, कहीं हम कोविड-19 इन्फेक्शन का शिकार तो नहीं? जानलेवा बीमारी जिसका कोई इलाज अभी तक मौजूद नहीं है, और हमारे देश का स्वास्थ्य तंत्र पहले ही इसके बोझ तले दबा हुआ है- यानी उम्मीद की कोई किरण नज़र नहीं आ रही। ऐसे में घबराना तो लाज़मी है।
मगर दहशत ना केवल व्यर्थ है, बल्कि हमें तनाव भी देती है जो हमारे इम्यून सिस्टम के लिए हानिकारक होता है। तो सबसे बेहतर है कि घबराने के बजाय अपने रिस्क का आंकलन किया जाए और उसके अनुसार ही सावधानी भी बरती जाए।

इस क्विज़ को पूरी ईमानदारी से सॉल्व करें ताकि हम आपको बता पाएं कि आप कितने रिस्क में हैं।

01

क्या आप राशन खरीदने जाते वक्त मास्क पहनती हैं?

02

बाहर से घर आकर आप पहला काम क्या करती हैं?

03

क्या आप किराने के समान को इस्तेमाल करने से पहले धोते/साफ करते हैं?

04

क्या आप स्मोकिंग करती हैं?

05

आपका BMI क्या है?

06

जब कोई आपके घर आता है, तब आप…

07

क्या आप दोस्तों और रिश्तेदारों के घर जा रहे हैं?

08

किसी व्यक्ति से बातचीत करते वक्त क्या आप दूरी बनाए रखते हैं?

09

क्या आप ऑफिस या मॉल जैसी बन्द, एयर-कंडीशनर वाली जगहों पर जा रहे है?