दिनों दिन महिलाओं में शराब पीने का चलन बढ़ रहा है। इससे हमारे शरीर को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बहुत बार ऐसा होता है कि जब आप शराब पीने लगते हैं, तो खुद को पीने से रोक नहीं पाते है। दरअसल, ये एक प्रकार का अल्कोहल यूज़ डिसऑर्डर (एयूडी) है। इससे ग्रस्त व्यक्ति लगातार और ज्यादा मात्रा में अल्कोहल इनटेक करने लगता है।
इससे हमारी बॉडी के साथ साथ मेंटल हेल्थ को भी नुकसान पहुंचता है। ये रोग दुनिया भर के लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसमें व्यक्ति को शराब पीने की लगातार क्रेविंग होने लगती है और उसका खुद पर काबू नहीं रह पाता है। अल्कोहल इनटेक के चलते व्यक्ति बाहरी गतिविधियों से भी खुद को अलग कर लेता है और सोशल सर्कल भी कम होने लगता है।