सौंदर्य से उभरती हुई इस दुनिया में, एक एक्सपर्ट की तरह अपनी स्किन की केयर करना बहुत मुश्किल कार्य है। अगर आप भी अपने आप को अपनी स्किन की एक्सपर्ट मानतीं हैं, तो क्या आप सैलिसिलिक एसिड और हयालूरोनिक एसिड को कब प्रयोग किया जाना चाहिए ये बता सकतीं हैं ? या क्या आप यह जानती हैं कि कब हमें अपनी स्किन में सीरम का प्रयोग करना चाहिए और कब मॉइस्चराइज़र लगाना चाहिए ?
यदि इन सवालों पर आपका जवाब भी ‘इफ-बट’ वाला हैं तो यह समय है, आपके स्किन के ज्ञान को बढ़ाने का।
लेकिन अगर आपको लगता है कि जिस बारें में हम बात कर रहें हैं, उस मामले में आप ज्ञाता हैं, तो स्किन के बारे में हेल्थ शॉट्स द्वारा तैयार किए गए क्विज में आगे बढ़कर पूछे गए सवालों के उत्तर दें और परखे कि स्किन से संबंधित आपके पास कितना ज्ञान है !