क्या आपको भी लगता है आप हैं ‘स्किन एक्सपर्ट’ ? तो 2 मिनट के इस क्विज में जवाब देकर खुद पता लगाएं

Updated on:9 November 2023, 11:47am IST

अपनी स्किन की देखभाल करना एक बेहद जरूरी कदम है, लेकिन उससे पहले स्किन के बारे में तमाम चीज़े जानना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। अगर आपको भी लगता है कि इस मामले में आप एक्सपर्ट हैं, तो हेल्थ शॉट्स का यह क्विज आपकी 'स्किन नॉलेज' को बढ़ाने का काम करेगा।

skin ke baare me jyada janne ke liye is quiz men sawalo ke jawab de
मलाई की मदद से त्वचा में नमी को बरकरार रखा जा सकता है। चित्र-अडॉबीस्टॉक

सौंदर्य से उभरती हुई इस दुनिया में, एक एक्सपर्ट की तरह अपनी स्किन की केयर करना बहुत मुश्किल कार्य है। अगर आप भी अपने आप को अपनी स्किन की एक्सपर्ट मानतीं हैं, तो क्या आप सैलिसिलिक एसिड और हयालूरोनिक एसिड को कब प्रयोग किया जाना चाहिए ये बता सकतीं हैं ? या क्या आप यह जानती हैं कि कब हमें अपनी स्किन में सीरम का प्रयोग करना चाहिए और कब मॉइस्चराइज़र लगाना चाहिए ?

यदि इन सवालों पर आपका जवाब भी ‘इफ-बट’ वाला हैं तो यह समय है, आपके स्किन के ज्ञान को बढ़ाने का।

लेकिन अगर आपको लगता है कि जिस बारें में हम बात कर रहें हैं, उस मामले में आप ज्ञाता हैं, तो स्किन के बारे में हेल्थ शॉट्स द्वारा तैयार किए गए क्विज में आगे बढ़कर पूछे गए सवालों के उत्तर दें और परखे कि स्किन से संबंधित आपके पास कितना ज्ञान है !

01

मॉइस्चराइज़र का उपयोग क्यों करते हैं?

02

सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा के लिए हमें कितनी SPF की सनस्क्रीन प्रयोग करनी चाहिए ?

03

इनमें में से कौन मुंहासों और दाग-धब्बों से लड़ने की क्षमता के लिए जाना जाता है?

04

आपको कितनी बार अपनी स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए स्किन- केयर करना चाहिए ?

05

अधिकांश क्लीन्ज़र के लिए आदर्श pH स्तर क्या होता है?

06

त्वचा पर दिखने वाली झुर्रियों और फाइन लाइंस को दूर करने के लिए, हमें क्या प्रयोग करना चाहिए ?

07

स्किन केयर रूटीन के दौरान हमें सबसे पहले क्या लगाना चाहिए?

08

दिन के अंत में मेकअप हटाने का सही तरीका क्या है ?

09

इनमें से स्किन केयर के लिए सही क्रम कौनसा है ?

संबंधि‍त सामग्री