इन 10 प्रश्नों का उत्तर दें और पता लगाएं कि आप अपने बालों की सही देखभाल कर रहीं हैं या नहीं?

Updated on:13 September 2021, 11:00am IST

हम सभी बालों की किसी न किसी समस्या से परेशान हैं, पर क्या हम उन पर सही ध्यान दे पाते हैं? इस क्विज में हिस्सा लेकर आइए ढूंढते हैं इस सवाल का जवाब।

hair care mistakes
ज्यादा केमिकल और हेयर ड्रायर के प्रयाेग से आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। चित्र: शटरस्टॉक

मानसून के दौरान आपके बाल झड़ने लगते हैं, सर्दियों में यह रूखे और बेजान हो जाते हैं, तो वहीं गर्मियों में इनमें पसीने की वजह से खुजली होती है! बदलते मौसम के साथ आपके बाल भी बदलते हैं। तो, इनकी देखभाल भी मौसम के हिसाब से ही होनी चाहिए। है न? परंतु यह तब संभव है जब आप अपने बालों को अच्छी तरह से जानती हों और आपका हेयर केयर रुटीन बिल्कुल उसी के हिसाब से हो। इसलिए, आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं हेयर केयर क्विज, जिससे आप अपने बालों को अच्छी तरह से जान पाएंगी और इनकी सही तरह से देखभाल कर पाएंगी!

तो चलिए शुरू करते हैं –

01

क्या बालों को ज्यादा काटने से वे तेज़ी से बढ़ते हैं?

02

आपके प्रतिदिन लगभग कितने बाल झड़ते हैं?

03

अधिकांश लोगों को कितनी बार शैम्पू करना चाहिए?

04

आप घुंघराले बालों को स्वस्थ कैसे रखती हैं?

05

गर्भवती होने पर अपने बालों को डाई करना सुरक्षित नहीं है

06

आप स्प्लिट एंड्स को ठीक कर सकती हैं

07

बालों की चोटी बनाकार सोना सही है

08

दिन भर में 100 बार बालों को कंघी करने से बाल हेल्दी होते हैं

09

केराटीन स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट पूरी तरह से सुरक्षित हैं

10

यदि आप गर्भवती हैं, तो आपके बालों की सबसे अधिक संभावना क्या होगी:

संबंधि‍त सामग्री